जोधपुर : मुंह बोली बहन बनकर जीता व्यवसायी का विश्वास, बेहोशकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, किया ब्लैकमेल

By: Ankur Mon, 23 Aug 2021 11:38:50

जोधपुर : मुंह बोली बहन बनकर जीता व्यवसायी का विश्वास, बेहोशकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, किया ब्लैकमेल

जोधपुर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है जहां एक महिला ने मुंह बोली बहन बनकर व्यवसायी का विश्वास जीता और बेहोशकर आपत्तिजनक वीडियो बना उसे ब्लैकमेल किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख रुपए नगद बरामद किए। इसके अलावा स्टांप पेपर बरामद किए हैं। इसमें पीड़ित से वसूली के लिए लिखवाया गया था। इसके अलावा सुमेरा राम के पास से मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें व्यवसायी का अर्धनग्न अवस्था का वीडियो था। मामले में अन्य आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

बोरानाडा थाना अधिकारी किशन लाल ने बताया कि कुडी भगतासनी निवासी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी मुखराम पुत्र किसनाराम ने 20 अगस्त को लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि उसके ड्राइवर लिछाराम की मुंह बोली बहन कीर्ति ने उससे मदद मांगी थी। व्यवसायी कीर्ति और उसकी बेटियों को जानता था, लिहाजा 10 अगस्त की रात वह उनके घर खाना लेकर गया था। उसका आरोप है कि मौका पाकर आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो वह अर्धनग्न अवस्था में था और उसका वीडियो बनाया जा रहा था।

इस वीडियो को दिखाकर उससे 50 लाख रुपए की मांग की। उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित के मुताबिक उसने मौके पर अपने ड्राइवर को बुलाकर एक अन्य व्यवसायी से 5 लाख दिलवा कर अपनी जान छुड़ाई, लेकिन अगले दिन आरोपियों ने फिर ब्लैकमेल किया। उससे 25 लाख रुपए की लिखा-पढ़ी की, ताकि एक महीने बाद उससे राशि वसूल की जा सके। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में ड्राइवर की धर्म बहन कीर्ति मेघवाल, सुमेरा राम और फतेह खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जो 5 लाख वसूले गए थे, जिसका बंटवारा कर लिया।

ये भी पढ़े :

# महिला से छेड़छाड़ के आरोप में लोगों ने चूड़ी बेचने वाले को पीटा, वीडियो वायरल

# हेडिंग्ले टेस्ट : इस मैदान पर 54 साल से नहीं हारा भारत, इस दिग्गज को पसंद आई कोहली की आक्रामकता

# कल्‍याण सिंह के नाम पर होगा अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर जाने वाली सड़क का नाम, जल्द पारित होगा प्रस्ताव

# कानपुर IIT प्रोफेसर का बड़ा दावा - कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर

# काबुल के गुरुद्वारे में फंसे हैं 250 से अधिक अफगान सिख, उन्हें निकालने में मदद की जरूरत : अमेरिकी सिख निकाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com